गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को भरोसा जताया कि उनकी पार्टी पणजी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भारी मतों से जीतेगी। उन्होंने साथ ही यह दावा भी किया कि विपक्ष से उन्हें कोई खास चुनौती नहीं है। पर्रिकर ने कहा कि उनकी पार्टी के 98 प्रतिशत तक मतदाता मतदान करेंगे और उनकी जीत निश्चित रूप से भारी मतों से होगी।
कही नज़र नहीं आ रही चुनौती-
- पणजी विधानसभा सीट से छठी बार जीत की संभावनाओं के बारे में मनोहर पर्रिकर ने कहा, ‘मुझे कहीं से चुनौती नजर नहीं आ रही।’
- उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे 98 प्रतिशत वोटर वोट देंगे।’
- आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है दो प्रतिशत तकनीकी, चिकित्सकीय या अन्य कारणों से मतदान न कर पाएं।
यह भी पढ़ें: गोवा में पर्रिकर को उपचुनाव हारना चाहिए : शिवसेना!
दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी-
- गोवा की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
- बता दें कि मतदान बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है।
- यहां पर्रिकर का मुकाबला कांग्रेस के गिरीश चोदांकर और गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर से है।
- वहीं, वालपोई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से विश्वजीत राणे चुनावी मैदान में हैं।
- जिनके सामने कांग्रेस विधायक रवि नायक के बेटे रॉय नायक हैं।
- पणजी सीट पर उपचुनाव भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनसोलियंकर और वालपोई में कांग्रेस विधायक राणे के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वायरल: राहुल गाँधी नहीं, ये नेता होगा कांग्रेस का अगला कार्यकारी ‘अध्यक्ष’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें